Wednesday 25 February 2015

HOW TO MAKE INVISIBLE FOLDER IN WINDOW

ऐसे कोई भी अपने कम्प्यूटर में बना सकता है INVISIBLE फोल्डर

कम्प्यूटर में फोल्डर अगर हाइड किया हो तो उसे अनहाइड करना बहुत आसान है, लेकिन इससे जरूरी कंटेंट और प्राइवेसी को नुकसान भी पहुंच सकता है। खास फाइल्स और फोल्डर को हाइड करने की जगह उसे इनविजिबल भी किया जा सकता है। इनविजिबल फोल्डर अनहाइड भी नहीं किए जा सकते क्योंकि वो पहले से ही विजिबल मोड में रहते हैं। हम आज आपको बताने जा रहे हैं फोल्डर को इनविजिबल बनाने की ट्रिक्स।



स्टेप 1:
सबसे पहले एक नया फोल्डर बनाएं जिसमें कंटेंट रखना हो। हमने इस ट्रिक के लिए डेस्कटॉप पर NEW FOLDER नाम से एक नया फोल्डर बनाया है। अगर आप पहले से ही मौजूद किसी फोल्डर को इनविजिबल बनाना चाहते हैं तो उसके लिए भी इन्ही ट्रिक्स का इस्तेमाल करना होगा।

नया फोल्डर बनाने के लिए-
* डेस्कटॉप या ड्राइव की किसी खाली जगह पर क्लिक करें।
* न्यू पर जाएं।
* न्यू फोल्डर पर क्लिक करें।

स्टेप 2: 
फोल्डर आइकन को छुपाना-
चाहें आपने पुराने फोल्डर को चुना हो या नया फोल्डर बनाया हो सबसे पहले उसका आइकन छुपाना होगा। इसके लिए-
* फोल्डर पर राइट क्लिक कर उसकी Properties पर जाएं।
* यहां पर सभी ऑप्शन में से "customize" को क्लिक करें।
* जो विंडो ओपन होगी उसमें से चेंज आइकन (Change Icon) टैब पर क्लिक करें।
* एक ब्राउजिंग विंडो ओपन होगी। इस विंडो में से ब्लैंक स्पेस का ऑप्शन चुनें।
* OK पर क्लिक करें और फोल्डर आइकन गायब हो जाएगा।

स्टेप 3: 
फोल्डर का नेम हाइड करना-
आइकन हटाने के बाद भी फोल्डर का नाम नहीं हटेगा। उसे हटाने के लिए भी एक खास ट्रिक आजमानी होगी। इसके लिए-
* फोल्डर पर राइट क्लिक करें।
* इसके बाद RENAME ऑप्शन चुनें।
* यहां से ALT के साथ '0160' कोड दबाएं और एंटर प्रेस करें।

ये ऑप्शन न्यूमैरिक की-पैड से टाइप करें।

ये ऑप्शन विंडोज XP, 7 या 8 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए है। अगर आप विंडोज विस्टा का इस्तेमाल कर रहें हैं तो आगे की स्लाइड पर जानिए फोल्डर नेम कैसे हाइड करें।

विंडोज विस्टा यूजर्स के लिए ट्रिक काफी कुछ यही रहेगी बस कोड टाइप करने के दौरान बदलाव करने होंगे।


* फोल्डर पर राइट क्लिक करें।
* इसके बाद RENAME ऑप्शन चुनें।
* यहां
ren "(ALT+1060)" temp
टाइप करें। आपके फोल्डर का नाम इनविजिबल हो जाएगा।

SEO SERVICES

1 comment: