यूट्यूब इंटरनेट पर मौजूद बेस्ट वीडियो सर्विस है। ये यूजर फ्रेंड्ली है और इस वेबसाइट पर यूजर्स के हिसाब से वीडियोज मिल ही जाते हैं। यूट्यूब का इस्तेमाल वैसे तो आपने कई बार किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है की यूट्यूब वीडियोज के URL में जरा-सा फेरबदल कर कई काम किए जा सकते हैं। आपको आज बताने जा रहा है यूट्यूब से जुड़ी कुछ खास टिप्स और ट्रिक्स के बारे में, जिन्हें शायद नहीं जानते होंगे आप।
1. बिना किसी सॉफ्टवेयर के करें वीडियोज डाउनलोड-
यूट्यूब की मदद से आसानी से वीडियोज डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए किसी खास सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं, यूट्यूब से MP3 फाइल्स भी डाउनलोड की जा सकती हैं। आपको सिर्फ URL में थोड़ा-सा फेरबदल करना होगा।
किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए उसके URL के सामने PWN लिखना होगा। ध्यान रहे URL से http:// या https:// पहले हटा दिया हो।
उदाहरण-
www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA
ये वीडियो URL कुछ ऐसा बन जाएगा-
www.pwnyoutube.com/watch?v=9yZDsep3IBA
2. यूट्यूब पर सर्च बॉक्स में 'Use the force Luke' टाइप करें और Enter प्रेस करें। Enter प्रेस करते ही आपका यूट्यूब पेज वीयर्ड सा बिहेव करन लगेगा।
3. यूट्यूब पर सर्च बॉक्स में 'Beam me up Scotty' टाइप करके Enter प्रेस करें। यूट्यूब का स्क्रीन कुछ अलग दिखाई देने लगेगी।
4. यूट्यूब शॉर्टकट्स-
यूट्यूब में कुछ शॉर्टकट्स भी होते हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे-
* J - वीडियो प्ले होने के टाइम कीबोर्ड पर J प्रेस करने से वीडियो 10 सेकंड रिवाइंड हो जाता है।
* K - वीडियो प्ले होने के टाइम कीबोर्ड पर K प्रेस करने से वीडियो प्ले या पॉज किया जा सकता है।
* L - वीडियो प्ले होने के टाइम कीबोर्ड पर L प्रेस करने से वीडियो 10 सेकंड फॉर्वर्ड हो जाता है।
* M - वीडियो प्ले होने के टाइम कीबोर्ड पर M प्रेस करने से वीडियो म्यूट हो जाता है।
5. यूट्यूब को बनाएं कलरफुल
यूट्यूब पर सर्च बॉक्स में 'doge meme' टाइप करें।
6. यूट्यूब वीडियो को किसी GIF में बदलना-
अगर आप किसी यूट्यूब वीडियो से GIF बनाना चाहते हैं तो ऐसा भी किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए "www." और "YouTube" के बीच gif लगा दीजिए। ऐसे में 1 सेकंड से 15 सेकंड तक की GIF इमेज बनाई जा सकती है।
उदाहरण के तौर पर
ये URL-
www.youtube.com/watch?v=uRYfwqEvwDU
कुछ ऐसा हो जाएगा-
www.gifyoutube.com/watch?v=uRYfwqEvwDU
7. वीडियो स्टार्ट होने का टाइम सेट करें-
अगर आप यूट्यूब पर किसी वीडियो को स्टार्टिंग से नहीं देखना चाहते। इसके किसी स्पेसिफिक टाइम के बाद ही देखना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप सेटिंग कर सकते हैं।
मान लीजिए कोई वीडियो 6 मिनट का है और आप इसे 1 मिनट 2 सेकंड के से देखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको यूट्यूब के URL में '#t=1m2s' टाइप करना है।
उदाहरण-
https://www.youtube.com/watch?v=0GojJnrqpeE
वीडियो URL कुछ ऐसा हो जाएगा
https://www.youtube.com/watch?v=0GojJnrqpeE#t=1m2s
8. हाई डेफिनेशन वीडियो देखने के लिए-
यूट्यूब यूजर्स को हाई-डेफिनेशन वीडियो देखने का भी मौका देता है। यूट्यूब वीडियो देखते समय आप डिफॉल्ट क्वालिटी से अलग भी काम कर सकते हैं।
इसके लिए एक खास यूट्यूब एक्सटेंशन
Magic Actions for Youtube
डाउनलोड करना होगा। ये एक्सटेंशन डाउनलोड करने के बाद कोई भी यूट्यूब वीडियो प्ले करते ही नीचे की ओर मैजिक एक्शन बार दिखेगा। यहां से सेटिंग्स बदली जा सकती हैं और ऑटो HD मोड पर यूट्यूब वीडियो रखे जा सकते हैं। ये एक्सटेंशन सिर्फ क्रोम और फायरफॉक्स पर काम करेगा।
9. किसी भी यूट्यूब वीडियो को म्यूजिक फॉर्म में डाउनलोड करने के लिए-
अगर आप किसी भी वीडियो को सिर्फ म्यूजिक फॉर्म में ही डाउनलोड करना है तो उसके लिए भी एक URL ट्रिक है। इसके लिए किसी भी URL में "www." और "YouTube" के बीच में listento लगाना होगा।
उदाहरण के तौर पर ये URL-
www.youtube.com/watch?v=uRYfwqEvwDU
कुछ ऐसा बन जाएगा-
www.listentoyoutube.com/watch?v=uRYfwqEvwDU
10. करें MP3 डाउनलोड-
आगे की स्लाइड में दी गई ट्रिक के बाद आप अपने मनपसंद फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इन्हें वीडियो से MP3 फाइल्स में भी इसी पेज से कन्वर्ट किया जा सकता है।वीडियो URL में PWN जोड़ने के बाद एक अलग साइट खुलेगी। इस साइट पर ऊपर के हिस्से में वीडियो डाउनलोड करने के ऑप्शन रहेंगे और निचले हिस्से में वीडियो को MP3 में बदलने के ऑप्शन रहेंगे (जैसा कि फोटो में दिखाया गया है)।
MP3 में बदलने के लिए दी गई वेबसाइट्स में से किसी एक को इस्तेमाल करना होगा। एक बार वीडियो कन्वर्ट हो जाए तो उसे अपने पीसी में डाउनलोड किया जा सकता है।
1. बिना किसी सॉफ्टवेयर के करें वीडियोज डाउनलोड-
यूट्यूब की मदद से आसानी से वीडियोज डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए किसी खास सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं, यूट्यूब से MP3 फाइल्स भी डाउनलोड की जा सकती हैं। आपको सिर्फ URL में थोड़ा-सा फेरबदल करना होगा।
किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए उसके URL के सामने PWN लिखना होगा। ध्यान रहे URL से http:// या https:// पहले हटा दिया हो।
उदाहरण-
www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA
ये वीडियो URL कुछ ऐसा बन जाएगा-
www.pwnyoutube.com/watch?v=9yZDsep3IBA
2. यूट्यूब पर सर्च बॉक्स में 'Use the force Luke' टाइप करें और Enter प्रेस करें। Enter प्रेस करते ही आपका यूट्यूब पेज वीयर्ड सा बिहेव करन लगेगा।
3. यूट्यूब पर सर्च बॉक्स में 'Beam me up Scotty' टाइप करके Enter प्रेस करें। यूट्यूब का स्क्रीन कुछ अलग दिखाई देने लगेगी।
4. यूट्यूब शॉर्टकट्स-
यूट्यूब में कुछ शॉर्टकट्स भी होते हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे-
* J - वीडियो प्ले होने के टाइम कीबोर्ड पर J प्रेस करने से वीडियो 10 सेकंड रिवाइंड हो जाता है।
* K - वीडियो प्ले होने के टाइम कीबोर्ड पर K प्रेस करने से वीडियो प्ले या पॉज किया जा सकता है।
* L - वीडियो प्ले होने के टाइम कीबोर्ड पर L प्रेस करने से वीडियो 10 सेकंड फॉर्वर्ड हो जाता है।
* M - वीडियो प्ले होने के टाइम कीबोर्ड पर M प्रेस करने से वीडियो म्यूट हो जाता है।
5. यूट्यूब को बनाएं कलरफुल
यूट्यूब पर सर्च बॉक्स में 'doge meme' टाइप करें।
6. यूट्यूब वीडियो को किसी GIF में बदलना-
अगर आप किसी यूट्यूब वीडियो से GIF बनाना चाहते हैं तो ऐसा भी किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए "www." और "YouTube" के बीच gif लगा दीजिए। ऐसे में 1 सेकंड से 15 सेकंड तक की GIF इमेज बनाई जा सकती है।
उदाहरण के तौर पर
ये URL-
www.youtube.com/watch?v=uRYfwqEvwDU
कुछ ऐसा हो जाएगा-
www.gifyoutube.com/watch?v=uRYfwqEvwDU
7. वीडियो स्टार्ट होने का टाइम सेट करें-
अगर आप यूट्यूब पर किसी वीडियो को स्टार्टिंग से नहीं देखना चाहते। इसके किसी स्पेसिफिक टाइम के बाद ही देखना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप सेटिंग कर सकते हैं।
मान लीजिए कोई वीडियो 6 मिनट का है और आप इसे 1 मिनट 2 सेकंड के से देखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको यूट्यूब के URL में '#t=1m2s' टाइप करना है।
उदाहरण-
https://www.youtube.com/watch?v=0GojJnrqpeE
वीडियो URL कुछ ऐसा हो जाएगा
https://www.youtube.com/watch?v=0GojJnrqpeE#t=1m2s
8. हाई डेफिनेशन वीडियो देखने के लिए-
यूट्यूब यूजर्स को हाई-डेफिनेशन वीडियो देखने का भी मौका देता है। यूट्यूब वीडियो देखते समय आप डिफॉल्ट क्वालिटी से अलग भी काम कर सकते हैं।
इसके लिए एक खास यूट्यूब एक्सटेंशन
Magic Actions for Youtube
डाउनलोड करना होगा। ये एक्सटेंशन डाउनलोड करने के बाद कोई भी यूट्यूब वीडियो प्ले करते ही नीचे की ओर मैजिक एक्शन बार दिखेगा। यहां से सेटिंग्स बदली जा सकती हैं और ऑटो HD मोड पर यूट्यूब वीडियो रखे जा सकते हैं। ये एक्सटेंशन सिर्फ क्रोम और फायरफॉक्स पर काम करेगा।
9. किसी भी यूट्यूब वीडियो को म्यूजिक फॉर्म में डाउनलोड करने के लिए-
अगर आप किसी भी वीडियो को सिर्फ म्यूजिक फॉर्म में ही डाउनलोड करना है तो उसके लिए भी एक URL ट्रिक है। इसके लिए किसी भी URL में "www." और "YouTube" के बीच में listento लगाना होगा।
उदाहरण के तौर पर ये URL-
www.youtube.com/watch?v=uRYfwqEvwDU
कुछ ऐसा बन जाएगा-
www.listentoyoutube.com/watch?v=uRYfwqEvwDU
10. करें MP3 डाउनलोड-
आगे की स्लाइड में दी गई ट्रिक के बाद आप अपने मनपसंद फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इन्हें वीडियो से MP3 फाइल्स में भी इसी पेज से कन्वर्ट किया जा सकता है।वीडियो URL में PWN जोड़ने के बाद एक अलग साइट खुलेगी। इस साइट पर ऊपर के हिस्से में वीडियो डाउनलोड करने के ऑप्शन रहेंगे और निचले हिस्से में वीडियो को MP3 में बदलने के ऑप्शन रहेंगे (जैसा कि फोटो में दिखाया गया है)।
MP3 में बदलने के लिए दी गई वेबसाइट्स में से किसी एक को इस्तेमाल करना होगा। एक बार वीडियो कन्वर्ट हो जाए तो उसे अपने पीसी में डाउनलोड किया जा सकता है।
Nice Post
ReplyDeleteNow Fit Food Services open in Meerut.