बड़े
फ़ाइल साइज वाले मेल को कैसे
करें जीमेल में सर्च:
जीमेल
अभी तक ऐसी कोई सुविधा अपने
यूजर्स को नहीं दिया है.
हालांकि
इसके सर्च बार में has:attachment
करके
डालने से यह वैसे मेल की लिस्ट
दिखा देगा,
जिनमें
कोई फाइल्स अटैच है.
अगर
आपको किसी पुरानी फाइल को
खोजना है तो सर्च बार में डालिए
-
has:attachment before:2010/06/01. यानी
अपनी इच्छा के अनुसार डेट को
डालने से आपको वैसे फाइल्स
दिख जाएंगे.
कैसे
भेजें एक साथ बहुत सारे लोगों
को मेल,
लेकिन
किसी दूसरे को पता न चले कि और
किन-किन
लोगों को मेल किया गया है?
जिन-जिन
लोगों को एक-दूसरे
से छिपा कर मेल भेजना है,
उन्हें
Bcc
कर
मेल भेजें.
Bcc का
मतलब होता है -
blind carbon copy. इस
तरह आपका काम भी हो जाएगा और
किसी को पता भी नहीं चलेगा कि
उसके अलावा किन-किन
लोगों को यह मेल गया है.
No comments:
Post a Comment